hello
देश की 10 सबसे भुतहा जगहें
दमस बीच, गुजरात
दमस बीच, गुजरात
किसी समय यह जलती कब्रों का ठिकाना था. कहा जाता है कि आज भी सुबह की सैर के लिए आने वाले लोगों को कई बार यहां चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई देती है
दिल्ली में कनॉट प्लेस के नजदीक इस बावली का निर्माण 14वीं सदी में महराजा अग्रसेन ने करवाया था. यह बावली अब सूखा है, लेकिन कहा जाता है कि किसी समय एक विशेष काले पानी से भरा था, जो लोगों को सम्मोहित कर आत्महत्या के लिए उकसाता
ताज महल होटल, मुंबई
यहां के बारे में कहा जाता है कि होटल को डिजाइन करने वाले आर्किटेक्ट ने होटल के अंदर ही जान दे दी थी, क्योंकि होटल उसके डिजाइन के अनुरूप नहीं बना था. लोगों ने कई बार शिकायत की है कि होटल के कॉरिडोर में आज भी उस आर्किटेक्ट की रूह भटकती है.
डी'सूजा चॉल, मुंबई
महिम इलाके में स्थित इस चॉल के बीच में एक कुंआ है. कहा जाता है एक बार एक औरत कुंए से पानी लेने गई थी, लेकिन हादसे में कुंए में गिरने से उसकी मौत हो गई. तब से लोग इस कुंए के आस-पास जाने से कतराते हैं.
सुरंग-33, शिमला
इस सुरंग के बारे में कहा जाता है कि इसमें एक अंग्रेज इंजीनियर की रूह भटकती है. हालांकि इस रूह को फ्रेंडली माना जाता है.कहा जाता है कि इस टनल में आज भी उस इंजीनियर की आत्मा का वास है, जिसने टनल के ठीक सामने आत्महत्या कर ली थी।
लोथियन कब्रिस्तान, दिल्ली
यह कब्रिस्तान 200 साल से अधिक पुराना है. 1857 के विद्रोह के दौरान इसमें कई लोगों की कब्र बनाई गई. माना जाता है कि इसमें एक अंग्रेज सैनिक सर निकोलस की रूह भटकती है, जो एक भारतीय महिला से प्रेम करता था.
रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद
इस फिल्म सिटी का निर्माण उस जगह पर हुआ है, जहां इतिहास में कभी क्रूर युद्ध हुआ था. इस युद्धभूमि में कई लाशें गिरी थीं. कई बार इस फिल्मसिटी में अचंभित कर देने वाली अप्रिय घटनाओं की शिकायत की गई है.
भानगढ़ फोर्ट, राजस्थान
इसका निर्माण 1613 में राजा माधो सिंह के द्वारा किया गया था. निर्माण के बाद ही इसे तबाह कर दिया गया था. कहा जाता है कि इस पर किसी तांत्रिक का श्राप है, जिस कारण यदि कोई यहां शाम के बाद ठहरता है तो उसकी मौत हो जाती है. यहां तक कि भारतीय पुरातत्व विभाग ने भी सूर्यास्त के बाद यहां ठहरने पर रोक लगा दी है.
फिरोज शाह कोटला, दिल्ली
यहां कई लोगों ने आत्महत्या की है. लोगों का कहना है कि इस स्थान पर भूतों का निवास हैलोग यहां आते हैं, अपने सबसे गहरे और डरावने राज को साझा करते हैं. इतना ही नहीं यहां कई लोग झाड़-फूंक करवाने भी आते हैं जिन्हें लगता है कि उनके ऊपर किसी बाहरी ताकत का साया है कोई शैतानी ताकत उनपर हुकुम चला रही है. यकीन मानिये ये सब प्रक्रिया देख कर आप चौंक जायेंगे.
उस चुड़ैल की वजह से मुझे अपनी नौकरी छोड़ देनी पड़ी
